झारखंड में लातेहार स्थित अमझरिया कीर्तन नगर डेवलपमेंट सोसाइटी एवं सभी मार्गी के सहयोग से कीर्तन स्थल पर जहां स्थानीय जिला वन अधिकारी द्वारा दीवार एवं जगह जगह पर बाबा की वाणी एवं कीर्तन धाम को मिटा दिया गया था फिर से उसे मिटाकर पीले रंग से पेंट करके उस पर जगह-जगह बाबा की वाणी एवं अमझरिया कीर्तन धाम लिखा जा रहा है।
और साथ ही साथ जो सर्वे के अनुसार जिस जमीन पर शुरू से आनंद मार्ग का कब्जा है उसका नापी भी करवाया जा चुका है उसको लेकर बाउंड्री वॉल करने के लिए बड़े-बड़े पिलर गिराए गए हैं
और साथ ही साथ जितने भी लैट्रिंगऔर बाथरूम हैं जिसमें नल नहीं लगा हुआ था उसमें नल लगाने का काम चल रहा है। यह सब बाबा की असीम कृपा एवं मार्गीयो के मिलित प्रयास एवं सहयोग से हो पा रहा है। कीर्तन के साथ-साथ अमझरिया का विकास हो रहा है।