Loading

बाबा नाम केवलम कीर्तन नगर अमझरिया में निशुल्क स्कूल, कोचिंग सेंटर, चिकित्सालय का शुभारंभ

अमझरिया में आनंद मार्ग द्वारा नारायण सेवा

 

चंदवा (लातेहार) अमझरिया स्थित बाबा नाम केवलम कीर्तन नगर अमझरिया में आनन्दमार्ग प्रचारक संघ के नेतृत्व में बीते 30 जून से अष्टाक्षरी कीर्तन महामंत्र बाबा नाम केवलम किया जा रहा है। यहां कीर्तनधाम डेवलपमेंट कमिटी अमझरिया के द्वारा सेवामुलक कार्य भी किए जा रहे हैं। रविवार से नि: शुल्क कोचिंग सेंटर तथा निशुल्क मेडिकल सेवा प्रारंभ किया गया। उद्घाटन के अवसर पर आस पास के इलाके के दर्जनों मवेशियों का निःशुल्क वैक्सीनेशन तथा इलाज किया गया। पिछले दो हफ्तों से निशुल्क स्कूल भी चल रहा है, आसपास के दर्जनों बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। जिनके लिए मुफ्त में ड्रेस, किताब–कॉपी व खाने की व्यवस्था की गई है।

अचार्य सुधामयानन्द अवधूत ने बताया कि आनंदमार्ग के संस्थापक गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी 8 अक्टूबर 1970 में प्रवास के दौरान बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी कीर्तन महामंत्र को सिद्ध किया था। तब से यह स्थान आनंदमार्गियों के लिए ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र बन गया है। देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते रहते हैं। इस जगह पर ध्यान मंदिर तथा तांत्रिक चबूतरा अवस्थित है।

बताया कि अमझरिया अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। बाबा नाम केवलम कीर्तन के प्रभाव से शांति का माहौल कायम हुआ है। अचार्य ब्रजगोपालानन्द अवधूत ने बताया कि 30 जून से चल रहा कीर्तन आगामी कीर्तन दिवस 8 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके लिए देश-विदेश से आनंदमार्गी इकट्ठा हो रहे हैं। उनके लिए खाने-पीने और रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि कीर्तन धाम में आकर अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं और जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं उन्हें भी निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। मौके पर कृष्ण प्रशनानन्द अवधूत, अचार्य सद्बुद्धानन्द अवधूत, अचार्य प्रज्ञनानंद अवधूत, अचार्य जगतात्मानन्द अवधूत, अचार्य वासुदेवानंद अवधूत, वेटनरी डॉक्टर उमेश प्रसाद, पलामू भुक्ति प्रधान मधेश्वर, मनोज, बालेश्वर, रामस्वरूप, सरोज, प्रदीप समेत दर्जनों आनंदमार्गी उपस्थित थे