Loading

आनंद मार्ग वृद्ध आश्रम बिहार के कटिहार जिले, हॉट बारी बस्तौल मैं डॉक्टर s.k. भारती की अध्यक्षता में निशुल्क चलाया जा रहा है। कटिहार रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री अनिल चमरिया अपने जन्म दिवस पर सभी बृद्ध जनों को मिठाई, हेल्थकिट एवं जूस देकर सम्मानित किया

आनंद मार्ग आश्रम के अध्यक्ष डॉ एस के भारती ने रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री अनिल चमरिया का स्वागत फूल के गुलदस्ते द्वारा सम्मानित किया और साथ ही साथ जन्म दिवस की बधाइयां भी दी। रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा वृद्धजनों की देखभाल के लिए आश्रम प्रबंधन समिति को 50 केजी चावल , 25 किलो आटा 10 किलो दाल एवं दो सीलिंग फैन और एक स्टैंड फैन दान स्वरूप दिया।

आनंद मार्ग आश्रम के अध्यक्ष एस के भारती ने कहा कि
बुजुर्गों के बिना समाज की कल्पना करना नामुमकिन सा प्रतीत होता है किंतु आज के बदलते समय व समाज में एक कड़वी सच्चाई यह है कि जिन माता-पिता ने हमें हाथ थाम चलना सिखाया जब उनके पैर डगमगा ले लगे उन्हें सहारा देने के बजाय हमने उसे किनारा कर दिया । हमारा समाज किस ओर जा रहा है हमें दुख होना चाहिए कि हमने ममता की छांव में पाल पोस कर बड़ा करने वाले माता-पिता के साथ ऐसे और मानवीय अकर्मनीय अशोभनीय बर्ताव कर रहे हैं। ऐसे में आनंद मार्ग वृद्ध आश्रम मैं रहने वाले वृद्धों का पूरी तरीके से देखभाल और सेवा की जाती है।

आनंद मार्ग मानव जीवन के शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक सामाजिक मानवीय विकास की व्यक्तिगत एवं समष्टि गत प्रगति में आने वाली सभी समस्याओं का वैज्ञानिक एवं पारदर्शी समाधान का रास्ता बताता है नई सामाजिक आर्थिक व्यवस्था लाकर एक संतुलित एवं उन्नत नवीन मानव समाज की स्थापना करना इसका उद्देश्य है जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों को भौतिक मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास हो सके। सभी एक ही ईश्वर की संतान है।

इस विशेष मौके पर श्री अनिल चमरिया के अतिरिक्त रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री संतोष गुप्ता, संयुक्त सचिव विवान सरकार, आलोक कुमार सिन्हा, नरेश कुमार सा, धीरज शाह, विमल सिंह बेगानी , पंकज पोद्दार आदि उपस्थित थे। वहीं वृद्ध आश्रम प्रबंधन समिति की ओर से अध्यक्ष डॉ एसके भारती जी, वरिष्ठ सलाहकार जवाहर लाल जी, सचिव अरविंद कुमार
कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद मंडल, क्क् रामानंद शर्मा, बस प्रभारी श्री नारायण मंडल, समिति सदस्य रामकुमार, कैलाश दादा कौशल दादा, पूजा आदि उपस्थित थे। धन्यवाद आनंद मार्ग वृद्ध आश्रम प्रबंधन समिति