Loading

*🌹 गोरखपुर ने ग्रामीण अंचल में अखंड कीर्तन सत्संग एवं  राहत कार्य*🌹

*********************
*जैसा कि गोरखपुर में प्रतिवर्ष शीतकालीन राहत सत्र में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम द्वारा कम्बल वितरण एवं नारायण सेवा का कार्य होता आ रहा है उसी कड़ी में Amurt डॉ रंजना बागची एवं उदयन मुखर्जी के दिशा निर्देश के अनुसार इस वर्ष इस सेवा कार्य का प्रारम्भ ग्रामीण अंचल के तहत ग्राम नदुआपर तहसील चौरी चौरा में दिनांक 19 -12-2022 को कीर्तन एवं धर्म सभा के उपरांत श्री सुधीर कुमार देव कार्य कारिणी अध्यक्ष के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।इस दौरान उस गांव में AMURTEL टीम का गठन भी हुआ।*


इस सेवा कार्य मे श्री राजेन्द्र प्रसाद के प्रयाश से अत्यंत जरूरत मन्दों का चयन किया गया एवं गुणवत्ता युक्त 75 कम्बल बांटे गए।ये सेवा कार्य आचार्य परमेस्वरा नंद अवधूत , आचार्य पूर्णदेवानंद अवधूत , आचार्य धर्मप्राणानंदअवधूत , आचार्य महाप्रेमानंद अवधूत , आचार्य सुहृदया नंद अवधूत ,आचार्य राम नयन जी , एवं आचार्य जगदीश जी , कवि रमेश तिवारी जी एवं श्री रमाकांत शाह ,श्री अशोक सिंह आदि के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में अन्य सक्रिय सहभागिता श्री बिनय शर्मा , पीयूष कुमार श्रीवास्तव, कृपासिंधु जी , श्री बाढूं प्रसाद , कुमारी अनुराधा , तान्या श्री ,अनुष्का , राकेश जी , मत्तू दादा , रविन्द्र जी आदि का रहा। समस्त कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राम अचल जी के द्वारा किया गया। कम्बल वितरण का कार्य आगे जारी रहेगा।