Loading

मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर आनन्दमार्ग यूनीवर्सल रीलीफ टीम तथा अमझरिया कीर्तन नगर डेवलपमेंट सोसायटी के तत्वावधान में कीर्तन नगर अमझरिया में अखंड कीर्तन तथा भागवतचर्चा किया गया।
इस अवसर पर कीर्तन नगर अमझरिया के एक महुआ हाका तुरवा गांव में आर्थिक रुप से कमजोर 300 लोगों के बीच चुड़ा,गुड़,दही, तिलकुट,वितरण किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय हुटाप पंचायत के मुखिया सुखनारायण सिंह, उपमुखिया मंजुला देवी,समाज सेवी फागु गंझू उपस्थित थे।
नारायण सेवा में आर्थिक सहयोग पलामू लातेहार तथा लोहरदगा के आनन्दमार्गियों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ आनन्दमार्गी श्री जगरनाथ जी ने कहा कि नर ही नारायण होते हैं।मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
श्री बैद्यनाथ जी (भूतपूर्व भुक्तिप्रधान पलामू) ने कहा कि पर्व-त्योहार में आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के बीच आनन्दमार्गी गण मिल-बांट कर खुशियां मनाते हैं। उन्होंने अन्य समुदायों को भी ऐसा करने को आह्वान किया ताकि आपसी सौहार्द बढ़े।