244 Total Views , 1 Today Views
एक मानव समाज
आनंद मार्ग पद्धति से अंतरजातीय विप्लवी विवाह बिहार पटना के सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र चिरंजीवी राहुलआनंद और देवघर की मोहन शर्मा की सुपुत्री की आयुष्मति प्रीति कुमारी के बीच संपन्न हुआ
आनंद मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी जाति विहीन समाज की संरचना के लिए अंतरजातीय विप्लवी विवाह को प्रोत्साहित किया। अंतरजातीय विवाह के अलावा उन्होंने आदर्श वैवाहिक जीवन यापन करने के लिए यम नियम ,षोडश विधि और ध्यान का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने विवाह की पद्धति को भी सारे आडंबओ से दूर रखा। उन्होंने विवाह का पौरोहित्य का कार्य आचार्य एवं सामान्य अनुयायियों के माध्यम बनाया। इस अंतरजातीय विप्लवी विवाह को उन्होंने दहेज से शोषण मुक्त रखा
पटना में आनंद मार्ग पद्धति से धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ।वर पक्ष से पौरोहित्य आचार्य पूर्णज्ञानानंद अवधूत और वधू पक्ष से अवधुतिका आनन्द स्निग्धा आचार्या का द्वारा विवाह संपन्न कराया गया।
अब दुल्हा ना कोई बिकेगा, ना चलने देंगे जात पात का बाजार,
आज कसम हम लेंगे संग में ,बंद करेंगे यह व्यापार,
हो बिना दहेज जो ब्याह को राजी,उसी से ब्याह रचाएँगे ,