Loading

 

नमस्कार,
पूज्य बाबा की कृपा, आचार्य सुहृद्यानंद जी की मेहनत,लगन एवं मार्गी भाई बहनों के सहयोग के साथ ही सूदूर रहने वाले मार्गियों के सहयोग एवं स्नेह का परिणाम है कि आनंदमूर्ति सेवा संस्थान , आनंद लोक प्रयागराज निरंतर प्रगति पर है।

1. कोरोना काल में भी जमीन की उपलब्धि
2. जागृति का निर्माण
3.पानी के लिए बोरिंग एवं सबमर्सिबल मोटर
4.इन सबके साथ मासिक, कीर्तन, सेमिनार, नारायण सेवा का अनवरत क्रम जारी है


5. पुनः जमीन की खरीद बढ़ोत्तरी
और भी प्रगति है , लिखना संभव नहीं
अब इसी प्रगति क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष अब स्कूल भी खोला गया है और बच्चों के किताब, कापी, स्कूल ड्रेस की भी व्यवस्था की गई है।
इसके लिए सर्व श्री मेहुल देव जी, के.के.पांडे जी, जीत लाल जी, दुखीराम जी, आशा दीदी, प्रतिमा दीदी इत्यादि भक्त जनो का विशेष सहयोग रहा है। और दादा सुहृद्यानंद जी का अथक परिश्रम, प्रयास तो सराहनीय है ही।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सबका सहयोग हमेशा आनंद लोक के निरंतर प्रगति में सहायक होगा।
यतो धर्म: ततो ईष्ट:.
आचार्य सुहृद्यानंद जी के साथ इतनी बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया, आप सब जानते हैं। फिर भी लौकिक परिवार में नहीं लौटे और बाबा के आदर्श को शिरोधार्य कर धर्म पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
निवेदक. आपका गुरु भाई ताराशंकर देव
विद्यालय की झलकियां दर्शनीय है….